बिलासपुर। न्यायधानी से एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है। बीते मंगलवार की शाम बाज़ार जा रही महिला सरेराह लूट की शिकार हो गई। अचानक हुए इस घटना में महिला ने अओपियों को पहचान नहीं पाई और न ही गाड़ी नम्बर देख पाई। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता टी.विजयलक्ष्मी (55) शाम के समय सब्जी लेने पैदल बाज़ार जा रही थी। इस बीच बाइक सवार दो युवक ने पीड़िता के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने चेहरे पर गमछा बांधा था।
पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। वहीं आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पतासाजी की जा रही है।