बलौदाबाजार में दो बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझी, आपसी विवाद के चलते 4 नाबालिगों ने उतारा था मौत के घाट… जानें वजह

बलौदाबाजार आलोक मिश्रा

हाल में कसडोल थाना क्षेत्र में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई थी जिसमे दो मासूम बच्चों की लाश मिली थी। इस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 4 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

इस वजह से हुई बच्चों की हत्या

मामले में जो बात सामने आई है उसमे ये मालूम चला है कि मृतक बच्चों और आरोपी बच्चों के बीच आम तोड़ने की बात पर झगड़ा हुआ था। वहीं घटना वाले दिन दोनों मृतक बच्चे नदी में नहा कर वापस घर आ रहे थे, इसी बीच उनका सामना आरोपी बच्चों से हो गया। इसके बाद चारों बच्चों ने पिछली बार हुए विवाद को लेकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए दोनों मृतक बच्चे खेत की तरफ भागने लगे जिसके बाद आरोपी बच्चे भी उन्हें पकड़ने के लिए पीछे खेत की तरफ भागने लगे।

गांव से कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने दोनों मृतक बच्चों को घटनास्थल के पास घेरकर पकड़ा लिया और गुस्से में आकर पास में रखे लाठी से दोनों बच्चों को मारना शुरू कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बच्चे शौर्य और लवेन्द्र की मृत्यु हो गई।

इस तरह हुई आरोपी बच्चों की पहचान

घटना के बाद से पुलिस ने टीम बनाकर काम किया जिसके दौरान एक टीम गाँव में पूछताछ कर रही थी तो वहीँ दूसरी टीम मृतक बच्चों के परिजनों से इस घटना की पूरी जानकारी ले रही थी। इसी दौरान पुलिस को मालूम पड़ा कि दोनों मृतक बालकों को आखिरी बार दोपहर गांव से निकलते देखा गया था। इसी समय गांव के ही अन्य बालकों के नदी में नहाने जाने की जानकारी मिली थी, जिसमें शामिल 2 आरोपी अपचारी बालकों का दोनों मृत बालकों से आम तोड़ने की बात पर से वाद-विवाद हुआ था। आरोपी बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने उन दोनों बच्चों की हत्या की बात कबूली और अन्य दो आरोपी बालकों की भी जानकारी दी।