पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद में गई बेटी की जान, पिता ने बेटी को जहर देकर उतारा मौत के घाट

सूरजपुर। जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के बाद पिता ने अपने बेटी को जहर देकर मार डाला। इसके साथ ही पिता ने ख़ुद जहर का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मामला भटगांव इलाके के धरमपुर गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका ईलाज क्षेत्र के भटगांव अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीते होली में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद नाराज़ पत्नी मायके चली गई। इसी बीच पति ने अपने बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है।