दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने शादी का झांसा देकर फ़रार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लखनऊ में युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद बाद पीड़िता को छोड़कर फ़रार हो गया। फ़िलहाल दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ पुलिस के हवाले कर दिया है।
वहीं इस संबंध में सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी कमरुद्दीन (30) के ऊपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है। उक्त आरोपी के ख़िलाफ़ आज से दो साल पहले लखनऊ के गोमती नगर थाने में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार कमरुद्दीन एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था । इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती को छोड़कर भाग गया।
शिकायत दर्ज के बाद जब लखनऊ पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की तो वह भारत छोड़कर सउदी अरब भाग गया था। वहां वह दो सालों तक रहा। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने सुपेला पुलिस से संपर्क किया और कहा कि जैसे ही कमरुद्दीन भिलाई आता है, उसकी गिरफ्तारी करके सूचित करें।