महासमुंद। जिले के सराईपाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले सिरप और इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग ओडिशा से सरसींवा की ओर मोटरसाइकिल में सिरप और इंजेक्शन की तस्करी करने जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और बाइक में आ रहे दो संदिग्धों की तलाशी ली।
प्लास्टिक बोरे में भरे हुए थे इंजेक्शन और सिरप :
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से प्लास्टिक के बोरे में ROxx cool – c 350 नग सिरप जिसकी कीमत कीमत 38500 रुपए, और Recodel 100 ml 75 नग सिरपजब्त किया जिसकी कीमत लगभग 10350 रुपए आंकी गई। इस तस्करी में पुलिस ने कोरबा निवासी आरोपी ईश्वरी यादव (39 वर्ष) और पंकज सिंह (33 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
बस स्टैंड से आरोपी हुआ गिरफ्तार :
इसी तरह मुखबिर की सूचना पर एक और कार्रवाई की जिस दौरान सरायपाली बस स्टैंड में दबिश देकर रामपुर, कोरबा निवासी त्रिपुरारी साहू (31 वर्ष) के कब्जे से Pentazonic Lactate injection IP – 01ml इंजेक्शन 450 नग जिसकी कीमत 10908 है जब्त किया। आरोपियों पर 135/22, 136/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।