सरकारी स्कूल में छात्रा पर ब्लेड से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, दो आरोपी हिरासत में

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर आमने आई है। यहां एक स्कूली छात्र ने अपने क्लास की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया है। आरोपी बालक ने छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले से घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी के शासकीय स्कूल में छात्रा कक्षा आठवीं में पढ़ती है। छात्रा आज भी स्कूल में पढ़ाई करने पहुंची थी। इस बीच उसी के साथ पढ़ने वाला एक छात्र अपने दो अन्य साथियों के साथ क्लास रूम में पहुंचा और छात्रा के गले में ब्लेड से वार कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर जब स्कूल के शिक्षक पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर अपनी बाइक में दो दोस्तों के साथ भाग निकला। इस वारदात के बाद गंभीर अवस्था मे छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उरगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि सोमवार को शासकीय स्कूल के छात्र ने छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया है। घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह अभी खतरे से बाहर है। दोनों एक क्लास के स्टूडेंट और नाबालिग हैं। मामले में दो अपचारी को हिरासत में लिया गया है।