भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

रायगढ़. भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने छेड़खानी की शिकायत की थी. कोतवाली पुलिस ने उमेश अग्रवाल के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध कायम कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उमेश अग्रवाल ने पीड़िता को पार्टी कार्यालय आने को कहा. युवती के पहुँचने पर उमेश अग्रवाल हाथ पकड़कर गंदी हरकतें करने लगा.

पांच हजार थमाते हुए उमेश अग्रवाल पीड़िता की आगे और भी मदद करने की बात करने लगे. इस बीच युवती पैसा फेंक कर वापस घर आ गई. मामला अब तक पार्टी फोरम तक ही सीमित था, लेकिन बाद में यह थाने की दहलीज तक पहुंच गया.
शिकायत में रायगढ़ निवासी युवती ने बताया कि पार्टी के लिए काम करने के दौरान नेताओं से अच्छा परिचय हो गया था. कुछ समय पहले पिता के निधन के बाद घर की माली हालत खराब होने की बात महिला ने जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल से कहते हुए काम दिलवाने की गुहार लगाई थी. युवती का आरोप है कि उमेश ने उसे अकेले पार्टी कार्यालय आने को कहा. 2 जून 2021 को सुबह 11 बजे महिला भाजपा कार्यालय पहुंची.

उमेश अग्रवाल ने अपने कक्ष में महिला को 5000 रुपए देने के साथ कई आपत्तिजनक बातें कहीं. महिला का आरोप है कि उसके हाथों को पकड़कर गंदी हरकत करने लगा, जिससे वह डर गई और पैसे फेंक कर भाग गई. महिला का कहना है कि इसकी जानकारी जिले की महिला कार्यकर्ताओं को भी दिया गया, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. कुछ दिनों पूर्व कई कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उसको हिम्मत आई, जिसके बाद वह अपने साथ हुए आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत की है.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर जांच पश्चात कोतवाली में 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे कार्यवाही की जा रही है