रायगढ़ । जिले में एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है । आज दिनांक 04.04.2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा एक और आईपीएल सट्टे पर कार्यवाही किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि बैकुंठपुर में रहने वाला बादल सिंह राजपूत अपने मकान पर आईपीएल के लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर ऑनलाइन बीच मोबाइल पर बॉल टू बॉल लोगों से सट्टा ले रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को आरोपी के घर रवाना कर संकेत देने कहा गया, स्टाफ द्वारा सादी वर्दी में जाकर मुखबिर सूचना सही पाये जाने पर संकेत दिया जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली अपनी टीम के साथ आरोपी को रंगे हाथ सट्टा नोट करते पकड़ा गया है । आरोपी बादल सिंह राजपूत पिता विद्या सिंह राजपूत उम्र 24 पता बैकुंठपुर वार्ड नं. 16 रायगढ़ के कब्जे से एक सैमसंग टीवी, 1 मोबाइल तथा ₹31,000 का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है । आरोपी बादल सिंह राजपूत पर थाना कोतवाली में 4-क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में टीआई कोतवाली मनीष नागर के साथ , एसआई आर.एस. तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक अभय यादव की अहम भूमिका रही है ।
● लखनऊ और हैदराबाद के मैच में बॉल टू बॉल सट्टा ले आरोपी गिरफ्तार…..
● आरोपी से 4700 रुपए नगद, सैमसंग टीवी, मोबाइल तथा ₹31,000 का सट्टा पट्टी जब्त…..