नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी 6 महीने बाद हुआ गिरफ्तार, लड़की को भगा कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात से पकड़ा

गरियाबंद। जिले के राजिम थाना में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की को बहलाकर ले जाने के बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 08 अक्टूबर 2021 का है। पुलिस ने नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज अपराध पर जांच शुरु कर दी थी और पीडिता को गुजरात राज्य से सही सलामत बरामद कर परिजनो को सौंप दिया था। उस समय आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया था।

 

राजिम पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य द्वारा योजना तैयार कर महिला उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई और गुजरात के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गुजरात में हिकमत अमली से काम करते हुए आरोपी अरूण कुमार सेनवा उर्फ रोहित सेनवा को साकिन ग्राम बडादला को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा पीडिता को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर नाबालिग जानते हुए शारीरिक संबंध बनाने के अपराध धारा 363, 366, 376 भादवि 04 पाक्सो एक्ट के आरोप में आज शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।