आईपीएल सटोरियों के ख़िलाफ़ धरपकड़ कार्रवाई जारी, 5 गिरफ्तार

बिलासपुर। आईपीएल शुरू होने के बाद सट्टेबाज सक्रीय हो गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस बीच रायपुर और बिलासपुर पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरियों को धर दबोचा है। इस दौरान सटोरियों 15 नग मोबाइल, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट को आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सट्टे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत सांई मंदिर के पास दो व्यक्ति सीएसके बनाम एसआरएच मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई कर 2 सटोरियों गिरफ्तार किया है।