रायगढ़। जिले में जबरन विवाद, मारपीट समेत अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा तमनार क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी आशुतोष बोहिदार पिता झाडेश्वर बोहिदार (40) निवासी पटनायक मोहल्ला तमनार को एट्रोसिटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
बता दें कि आरोपी आशुतोष बोहिदार के विरूद्ध तमनार पुलिस को लगातार क्षेत्र के लोगों से जबरन झगड़ा-विवाद, मारपीट करने तथा कम्पनियों में जाकर अवैध रूप से रूपये मांगने की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा साल 2021 में आरोपी आशुतोष बोहिदार पर तमनार पुलिस द्वारा गाली गलौच झगड़ा के संबंध में अपराध दर्ज कर CrPC के तहत कार्रवाई किया गया था, जिसके कुछ समय शांत रहने के बाद आरोपी के विरुद्ध फिर से शिकायतें मिलना प्रारंभ हो गया।
ये है पूरा मामला :
इसके साथ ही एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा थाना तमनार में आरोपी आशुतोष बोहिदार के विरूद्ध रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 2 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे सायकल पर अपने साथ के साथ जा रहा था कि इंदिरानगर और राम मंदिर चौक के मध्य रास्ते में मवेशी बैठे होने के कारण रास्ते में आने जाने में दिक्कत हो रही थी। तभी पीछे से एक सफेद कार में आशुतोष बोहिदार आते हुए हार्न देने लगा। रास्ते में मावशी होने के कारण तुरंत साइड नहीं दे पाने पर आशुतोष बोहिदार ने जातिगत गाली गलौच कर मारने की धमकी दिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से आरोपी का जेल वारंट पर आरोपी को तमनार पुलिस द्वारा जिला जेल दाखिल कराया गया है।