बालोद। जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक युवक द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर पिछले 6 साल से शारीरिक संबंध बनाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है।
बता दें कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी तरुण गनिर दल्ली राजहरा बस स्टैंड के पास रहता है। साल 2016 में आरोपी ने पहले नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
इसके साथ ही आरोपी ने घर बनाने के नाम पर पीड़िता से 4 लाख रूपये भी लिए हैं। जिसके युवती ने 11 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।