GPM। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में महुआ बीनने गई नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार को पीड़िता ने मरवाही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को महुआ बीनने जंगल की ओर गई थी। तभी सकड़ा का महेश शेंडे शादी करूंगा करके जबरदस्ती अपने साइकल में बिठाकर डरा धमका कर अपने मौसी के यहां रूमगा ले गया। वहां 2 दिन रखा था। मौका देखकर मैंने मौसी के फोन से अपने भाई को सूचना दी। तब मेरे भाई ने आकर मुझे वहा से घर ले गया। उक्त रिर्पोट के आधार पर अपराध क्रमांक 97/22 धारा 363, 354 भादवि एवं 12 पोक्सो एक्ट कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गिरफ्तारी एवं विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। थाना मरवाही की टीम के द्वारा प्रकरण की विवेचना करते हुए महज 12 घंटे के अंदर आरोपी महेश शेंडे पिता ज्ञान सिंह (18 ) निवासी सकडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा, आरक्षक अनुरूप पैकरा, महिला आरक्षक ईश्वरी मरावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।