नेशनल डेस्क। राजस्थान के जयपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां आरोपी युवक ने युवती से रिलेशनशिप के दौरान शारीरिक संबंध बनाया, जिसके बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई और इसके बाद आरोपी ने ऑबोशन भी करा दिया। अब पीड़िता ने शनिवार को मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट कराया है। वहीं पुलिस पीड़िता की मेडिकल करवाकर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
बता दें कि आदर्श नगर निवासी युवती (28) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी धनंजय सिन्हा (30) और मैं पिछले कई सालों से एक कंपनी में जॉब कर रहे हैं। इस बीच आरोपी धनंजय सिन्हा ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले शादी करने का वादा कर धनंजय ने उसके साथ रेप किया। फिर लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान 5 महीने की प्रेग्रेंट होने पर धोखे से ऑबोशन करवा दिया। अब शादी से मना करने लगा है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी धनंजय सिन्हा ने नाटकीय ढंग से उसके साथ रेप किया। धोखाधड़ी कर उसके 5 माह के अजन्में बच्चे की हत्या करवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।