GPM। मरवाही ब्लॉक से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से स्कूल के टीचर ने छेड़छाड़ किया है। छात्रा ने परिजन के साथ इसकी शिकायत मरवाही थाने में की है। पुलिस ने इस मामले में पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला मरवाही ब्लॉक का है यहां छात्रा व परिजन ने पुलिस से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 19 अप्रैल को जब पीड़िता स्कूल जाने के लिए गांव के रास्ते में खड़ी थी तभी स्कूल के शिक्षक विनोद राय भी उसी रास्ते से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान शिक्षक ने छात्रा को स्कूल ले जाने लिफ्ट दिया।
लेकिन कुछ दूर जाने के बाद शिक्षक की नियत डोल गई और छात्रा से गलत इरादे से छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान छात्रा डरी सहमी रह गई, आरोपी शिक्षक विनोद ने छात्रा को अपने साथ संबंध बनाने का भी दबाव बनाया, छात्रा को स्कूल आने जाने के लिए गाड़ी भी खरीदने का लालच दिया, इतना ही नहीं रास्ते में जो हुआ इसे किसी को नहीं बताने आरोपी शिक्षक ने छात्रा को 500 रुपए भी दिए।
खबर लगते ही आरोपी शिक्षक फरार
डरी सहमी छात्रा ने कुछ दिन तक इसकी जानकारी किसी को नहीं दिया। फिर परिजनों को पूरी कहानी बताई जिसके बाद परिजनों ने मरवाही थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत पर शिक्षक विनोद राय के खिलाफ 354, पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं खबर लगते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।