जिले से एक बार फिर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां यूपी के एक युवक ने युवती से दोस्ती का फायदा उठाते हुए प्रेम का इजहार किया और अपने प्लान में सफल होते ही उन्होंने पीड़िता की वीडियो कॉल से बात कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो दिखाकर 5 लाख रूपये की मांग करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने पूरी बात परिजनों को बताई और सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता अंबिकापुर की रहने वाली है। उनकी दोस्ती फेसबुक पर मथुरा निवासी कार्तिक शर्मा नामक लड़के से हुई। इसी का फायदा उठाते हुए लड़के ने प्यार का इजहार किया और रोज़ाना बात करने लगे। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप में वीडियो कॉल में बात करने के दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रूपये की मांग करने लगा। इसके बाद युवती ने परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की। नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रेस किया। तब पता चला कि आरोपी यूपी के मथुरा का रहने वाला है और उसका नाम कार्तिक शर्मा नहीं, विष्णु शर्मा(24) है। इसके बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।