जांजगीर। जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले शादीशुदा महिला से दोस्ती किया। जिसके बाद उन्होंने एक दिन आपत्तिजनक ऑडियो रिकार्ड कर ब्लैकमेलिंग करने लगा। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
महिला से बनाना चाहता था संबंध :
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने महिला से दोस्ती के बहाने पहले अश्लील ऑडियो रिकार्ड किया फिर ब्लैकमेल करने लगा। बताया जा रहा है कि असल में आरोपी महिला से संबंध बनाना चाहता था। जब महिला ने संबंध बनाने से मना किया तो एक दिन घर में घुस कर धमकी दिया और आरोपी ने पीड़िता के सारे कपड़े उतरवाया, फिर अश्लील वीडियो बना लिया।
दरअसल, इस मामले में पीड़िता ने खुद रविवार को शिकायत की थी। उसने बताया कि तिलक कुर्रे(25) से उसकी दोस्ती एक साल पहले हुई थी। दोस्ती के बात दोनों बातचीत किया करते थे। इसी बातचीत का उसने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और कहने लगा कि मुझे तुमसे शारीरिक संबंध बनाना है। लेकिन महिला ने उसे इनकार कर दिया था।
महिला से उतरवाए कपड़े और बना लिया वीडियो :
पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने वीडियो बनाने के बाद बार-बार धमकी दे रहा था। कहने लगा था कि यदि तुम मुझसे बात नहीं करोगे तो मैं तुम्हे बदनाम कर दूंगा और तेरे परिवार के सभी लोगों को जान से मार दूंगा। इसी वजह के चलते पीड़िता आरोपी के कहे अनुसार कपड़े उतार दी और इसका विरोध नहीं कर सकी। वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने तिलक को उसके घर अमेराडीह से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।