नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले एक युवती ने आज सुबह तालाब में कूदकर जान दे दी। वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजन और पुलिस मौके पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलकर पीएम के लिए भेज दिया है।
उक्त घटना सिटी कोतवाली वार्ड नंबर 30 की है। जहां नीलू बंशकार (22) ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाला बदमाश राहुल अहिरवार उसे आए दिन परेशान करता था। आरोपी कुछ दिन पहले घर में घुसकर लड़की को धमकी दी थी कि किसी और से शादी की तो दूल्हे को गोली मारकर हत्या कर दूंगा। और तुझे मंडप से उठा ले जाऊंगा।
बताया जा रहा है कि आज युवती का हल्दी रस्म था और कल बारात आने वाली थी कि इससे पहले उन्होंने तड़के सुबह घर के पास वाले किशोर सागर तालाब में कूदकर जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर राही है।