मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ के हसबैंड रोहनप्रीत सिंह की हिमाचल प्रदेश के मंडी के होटल से महँगी वॉच, आईफोन समेत एक हीरे की अंगूठी चोरी होने की ख़बर सामने आई है। वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत शुक्रवार रात होटल में रुके थे, सुबह जब उन्होंने देखा तो ना तो टेबल पर उनकी घड़ी थी, ना फोन और ना ही अंगूठी। पुलिस होटल में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने होटल रूम से वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों बेड पर बैठे होते हैं और दोनों ने बाथरोब पहना है। दोनों चाय पीते हैं और बैकग्राउंड में उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना ला ला ला बज रहा है। काफी समय बाद दोनों का कोई गाना आया है।