लवन/आलोक मिश्रा
लवन थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा ने गुंडागर्दी और बदमाशी करने वाले बदमाशों का उतारा गुंडागर्दी करने का भूत चलाया पुलिसिया डंडा और भेजा जेल
– थाना लवन से उत्पाती बदमाशों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
बलौदा बाज़ार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला मे आपराधिक व असमाजिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके पालन में अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग ने विशेष अभियान चलाया जा रहा था ।इसी क्रम में आज दिनांक 15/10/23 को ग्राम चितावर के गुंडा बदमाश जितेंद्र घृतलहरे एवं अन्य गोपाल नारंगे एवं उतरा ग्राम जुड़ा के विरुद्ध गांव में आवेदकगण एवं अन्य लोगों से गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने एवं मना करने पर मारपीट करने के लिए उतारू होने की प्राप्त शिकायत पर तलब कर पूछताछ कर आवश्यक समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर सभी तीनों बदमाशों के विरुद्ध धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 15/10/23 को न्यायालय पेश किया गया है, आम नागरिकों को परेशान कर शांति भंग करने वालों बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,
नाम अनावेदकगण
- गोपाल नारंगे पिता महेशु उम्र 36 साल ग्राम चितावर थाना लवन
- जितेंद्र घृतलहरे पिता विश्राम उम्र 34 वर्ष ग्राम चितावर थाना लवन
- उतरा कुमार घृतलहरे पिता मोतीलाल उम्र 37 वर्ष ग्राम जुड़ा थाना लवन