लवन / आलोक मिश्रा

लवन पुलिस ने दीपावली के त्यौहार नजदीक आते ही चोर पुलिस का खेल शुरू कर दिया है जिसमें अपराध करने वालों के खिलाफ लवन पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है पुलिस ने लगातार अपनी सक्रियता से लम्बे समय से  आराम पूर्वक काम कर रहे( अवैध जुआ सट्टा और शराब) लोगों पर अपनी लगाम कसनी शुरू कर दी है जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के कठोर निर्देश एवं मार्गदर्शन से बलौदा बाजार जिले में पुलिसिया कार्यवाही से अपराध जगत में अपना दबदबा और रंगबाजी करने वालों के हौसले अब टूटते नजर आ रहे हैं

6. जुआड़ी.चढ़े लवन पुलिस के हत्थे
जप्ती नगदी रकम 4030 रुपए एवं ताश के 52 पत्ती
नाम आरोपी 1.नेतराम पिता लखन लाल निषाद उम्र 24 वर्ष 2.मनीराम पिता गंगाराम निषाद उम्र 28 वर्ष
3. आनंद पिता पुनी राम निषाद उम्र 25 वर्ष
4.मधुर सिंह पिता द्वारिका प्रसाद पैकरा उम्र 26 वर्ष
5. जितेंद्र पिता लखन लाल निषाद उम्र 21 वर्ष
6.गजानन पिता पुरुषोत्तम वैष्णो उम्र 19 वर्ष सभी निवासी दतान आगामी त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने ,अवैध कार्यों पर लगाम कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर ग्राम दतान में जुआ रेड कार्यवाही की गई आरोपियों से मौके पर जुमला रकम नगदी ₹4030 एवं ताश की 52 पत्ती जप्त की गई उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक मालिक राम भारद्वाज, जसवंत सिंह ठाकुर ,आरक्षक रुपेश बघेल, अशोक साहू, शैलेंद्र पैकरा, प्रमोद साहू ,रमन निषाद निरंजन सेन ,गणेश पैकरा का विशेष योगदान रहा