लवन पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र से 6  जुआड़ी फसे पुलिस के फंदे में

लवन /आलोक मिश्रा

लवन पुलिस चौकी मैं नव पदस्थ प्रभारी बीके सोंम ने प्रभार लेते ही अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है पिछले एक साल से अधिक समय से बेखौफ अपराधी जिसमें जुआ सट्टा शराब गांजा आदि जैसे अपराधों बे लगातार सकरी रहने के बाद अब उनकी मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है नए चौकी प्रभारी बीके सोंम की कार्यशैली उन तमाम लोगों को नागवार गुजर रही है। जिनका अपराध या अपराधियों से बहुत ही मधुर संबंध रहा है जो नए चौकी प्रभारी बीके सोंम के आने से उन मधुर संबंधों में कड़वाहट नजर आ रही है। बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के कठोर निर्देशन पर जिले के तमाम थाना प्रभारियों के द्वारा अपराधियों पर लगाम कसने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके चलते लवन पुलिस चौकी में पुलिसिया कार्यवाही को लेकर बिचौलियों की दाल लवण पुलिस चौकी में अब नहीं कर रही है जिसके चलते तरह-तरह की बातें उड़ाई जा रही है। आसपास के क्षेत्र में बेखौफ बदमाश जो नशे की गोली खाकर थोक के भाव में गांजा सप्लाई कर खुलेआम अश्लील हरकतों को करके अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश करते थे। उन पर पहले किसी भी तरह की कठोर कार्यवाही नहीं होने की वजह से इन अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे थे वही लवन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ गांव में भी किसी भी तरह की अपराध की सूचना मिलने पर लवन पुलिस उनके लिए फंदा तैयार करना शुरू कर देती है ।

पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र से 6  जुआड़ी फसे पुलिस के फंदे में

 नगदी रकम 4030 रुपए एवं ताश के 52 पत्ती
नाम आरोपी 1.नेतराम पिता लखन लाल निषाद उम्र 24 वर्ष 2.मनीराम पिता गंगाराम निषाद उम्र 28 वर्ष
3. आनंद पिता पुनी राम निषाद उम्र 25 वर्ष
4.मधुर सिंह पिता द्वारिका प्रसाद पैकरा उम्र 26 वर्ष
5. जितेंद्र पिता लखन लाल निषाद उम्र 21 वर्ष
6.गजानन पिता पुरुषोत्तम वैष्णो उम्र 19 वर्ष सभी निवासी दतान आगामी त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने ,अवैध कार्यों पर लगाम कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर ग्राम दतान में जुआ रेड कार्यवाही की गई आरोपियों से मौके पर जुमला रकम नगदी ₹4030 एवं ताश की 52 पत्ती जप्त की गई उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक मालिक राम भारद्वाज, जसवंत सिंह ठाकुर ,आरक्षक रुपेश बघेल, अशोक साहू, शैलेंद्र पैकरा, प्रमोद साहू ,रमन निषाद निरंजन सेन ,गणेश पैकरा का विशेष योगदान रहा