रायपुर / हिमांशु पटेल
-साला-जीजा चोर, गिरफ्तार!
– राजधानी में आउटरो से लेकर शहर के भीतर चोरों ने आतंक मचा रखी है जिससे आम जनता त्रस्त है और लगातार चोरी की बढ़ती वारदात से पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़े हो रहा है।वही राजधानी पुलिस ने पांच चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है . आरोपी रिश्ते में जीजा साले है और मूलतः बिहार के रहने वाले है . दोनों ने मिलकर एक महीने में पांच चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है . पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गए सामान भी बरामद कर आरोपियो को जेल भेज दिया।
-बता दे राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में आये दिन सुने मकानों को रेकी कर चोरी करने वाले जीजा साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जीतेन्द्र शाह और मिना अहमद मूलतः बिहार के रहने वाले है और पिछले दो महीनो से राजधानी के आउटर में रह रहे है . दोनों आरोपी रेकी कर सुने मकानों को अपने निशाना बनाते थे . हाल ही में पिछले चार 2 महीनो में दोनों ने मिलकर पांच चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है . आरोपी ग्रामीण इलाको पर ही वारदात करते थे . पुलिस दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है बहरहाल चोरी गया माल मशरूका जप्त कर कार्यवाही कर रही है।