रायपुर थाना गंज क्षेत्र में धारदार व घातक हथियार रखकर घुम – घुम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी अब्दुल आदिल गिरफ्तार

रायपुर / आलोक मिश्रा

रायपुर थाना गंज क्षेत्र में धारदार व घातक हथियार रखकर घुम – घुम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी अब्दुल आदिल गिरफ्तार

रायपुर शहर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों द्वारा नशीली दवाईयों का सेवन कर नशे के गिरफ्त में आने की सूचनायें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने एवं इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 14.11.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह ओव्हर ब्रीज पास स्थित मनोहर किराना दुकान के आसपास एक लड़का घुम – घुम कर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर अपना पाईंटर भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया। पाईंटर द्वारा लड़के से टेबलेट मांगने पर लड़के द्वारा पाईंटर को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लड़के को पकड़कर पूछताछ करने पर लड़के ने अपना नाम अब्दुल आदिल निवासी साहूपारा फाफाडीह गंज रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी के दौरान अब्दुल आदिल के पास अलग – अलग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाए जाने के साथ ही उसके द्वारा अपने कमर में एक धारदार व घातक हथियार भी छिपाकर रखा गया था। जिस पर टीम द्वारा आरोपी अब्दुल आदिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *स्पास्मो टेबलेट 104 नग, अल्प्राजोलम टेबलेट 74 नग, नाईट्रोसन टेबलेट 10 नग सहित कुल 188 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं 01 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 238/21 धारा 21(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 25 आम्र्स एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – अब्दुल आदिल पिता अब्दुल हनीफ उम्र 22 साल निवासी साहूपारा जय किराना दुकान के सामने फाफाडीह थाना गंज रायपुर।