लवन पुलिस की दबिश में जुआ खेलते 4 आरोपी पकड़ाए

लवन /आलोक मिश्रा

लवन पुलिस की दबिश में जुआ खेलते 4 आरोपी पकड़ाए

रात में सजी थी जुआ की फड़, 1250 रूपये नगदी बरामद

लवन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोगों द्वारा बरदा के बाजार चौक में जुए की महफिल सजा रखे है। सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार की रात 11.30 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर 4 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1250 रूपये नगदी जप्त की गई। पकड़े गए जुआरियों में शांता प्रसाद मिरी पिता मंगल प्रसाद उम्र 28 वर्ष, उत्तरा कुमार पिता आशाराम वर्मा उम्र 32 वर्ष, बलदेव पिता मंगलसाय सतनामी उम्र 37 वर्ष, देवप्रसाद पिता बुधड़ी प्रसाद उम्र 55 वष्र सभी ग्राम बरदा के रहने वाले है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त जुआडि़यान ग्राम बरदा के बाजार चौक में रात्रि में महफिल सजाकर खेल रहे थे। जिन्हें चौकी प्रभारी बी.के सोम के निर्देश पर ए0एस0आई कमल किशोर देवांगन नेतृत्व में आर. निरंजन सेन, गुमान जायसवाल, रवि ध्रुव, कमलेश बर्मन अन्य आरक्षकों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।