RAIPUR: सैलून में घुसकर प्राणघात हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

रायपुर | राजधानी के डीडी नगर इलाके के सैलून मेंदहशत फ़ैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक नाबालिग भी शमिल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीडी नगर के रायपुरा बाजार चौक में एक बदमाशों ने आतंक मचाते हुए सैलून में घुसकर वहां रखी कैची और ब्लेड से 3 लोगों पर हमला कर दिया था।

इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी निगरानी बदमाश ओम दुबे था। दोनो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद बाजार में पड़ोसी दुकानदारों की भीड़ बढ़ती देख दोनों बदमाश ओम दुबे और एक अन्य आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया था ।