दुर्ग | जिले में मंगलवार की रात अज्ञात आरोपियों ने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी है। हत्या की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस और एएसपी सिटी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। मृतक की पहचान नेवई थाना के रिसाली निवासी सन्नी (50) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस सम्बन्ध में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नेशनल हाइवे किनारे निर्माणाधीन निजी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी सन्नी जॉन का लाश मिला है। सूचना मिलते ही सुबह 5 बजे पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने आशंका जताया है कि अज्ञात आरोपियों ने पुरानी रंजिश या वाद-विवाद होने पर हत्या की होगी। साथ ही इस हत्या को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है।