रायपुर | राजधानी पुलिस ने शिवानन्द इलाके में एक शातिर चोर को पकड़ा है। जिसने लगभग तीन महीने में शहर के अलग-अलग हिस्सों से 7 मोपेड चोरी कर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को चलाने के लिए दे दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने आरोप स्वीकार कर लिया है। साथ ही अन्य गाड़ियों को जब्त कर कब्जे में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ शिवानंद नगर में रहने वाला मुकेश पाल (51) छोटा-मोटा काम करता है, लेकिन उसकी आड़ में वह चोरियां करता है। उसने पिछले तीन महीने में आजाद चौक, मौदहापारा, खमतराई समेत कई इलाकों में दुपहिया चोरी की है। आरोपी शहर में कहीं भी घूमता रहता है। अधिकतर लोग किसी दुकान में खरीदी के लिए जाते समय जल्दबाजी में गाड़ी की चाबी उसी में लगी छोड़कर चले जाते हैं। मुकेश शहर में घूमने के दौरान ऐसी ही ऐसी मोपेड को ढूंढता था, जिसमें चाबी लगी हो। उसे जैसे ही किसी मोपेड में चाबी नजर आती, वह फौरन ही उसे लेकर फरार हो जाता था।
उसने चोरी के लिए कभी मास्टर चाबी का इस्तेमाल नहीं किया। तीन महीने में ही आरोपी ने 7 मोपेड चोरी की। मुकेश ने चोरी करने के बाद कभी गाड़ियां बेची नहीं। वह चोरी की मोपेड अपने रिश्तेदारों में बांट देता था। एक-एक कर उसने चोरी की गाड़ी अपने जीजा, साले और दामाद तक को दे दी। एक-दो गाड़ी अपने करीबी दोस्तों को भी दी। वह खुद भी खुलेआम चोरी की गाड़ी में घूमता था। किसी को भी गाड़ी देते समय वह कहता था, कि मोपेड के दस्तावेज उसके पास हैं। इस वजह से उसके रिश्तेदार भी बिना दस्तावेज के स्कूटर चलाने लगे। पुलिस ने सभी गाड़ियाँ जब्त कर ली है।