RAIPUR: फेसबुक की दोस्ती महिला को पड़ा भारी, चाकू लेकर घर में घुसा आरोपी… करने लगा रुपयों की मांग

Raipur Crime Update; Case Filed Against Gamblers At Saraswati Nagar | रायपुर  में रात के अंधेरे में छिपकर खेल रहे थे जुआ, एक ने कहा- मेरे 40 रुपए लौटाओ  और शुरू हो

रायपुर | राजधानी के सरस्वती नगर इलाके से पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ़्तार किया है जिन्होंने ब्लैकमेल कर शादीशुदा महिला से लाखों रुपए हड़प लिया है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी शैलेष कोरबा का निवासी है।

आरोपी और शादीशुदा महिला के बीच 2 वर्ष पूर्व फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों धीरे-धीरे चोरी-छूपे बात भी करने लगे। कुछ समय बाद आरोपी ने महिला से उसकी तस्वीरें मांगने लगा। इसके बाद बीते 6 माह में महिला के चैट और तस्वीरें पति को दिखाने की धमकी देकर आरोपी ने महिला से क़रीब साढ़े पांच लाख रुपए और जेवर हड़प लिया। और महिला बदनामी के डर से यह सब चुपचाप सहती रही।

इतने में जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उन्होंने महिला के पति की अनुपस्थिति में शनिवार को कोरबा से रायपुर आया और चाकू लेकर महिला के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के साथ रुपए की मांग करने लगा।

चालाकी से महिला ने आरोपी को भिजवाया जेल
शाम के समय घर के बाहर किसी ने दरवाजा खटखटाया तो में गेट में महिला के बच्चे के कुछ दोस्त थे जो उसे साथ खेलने ले जाने के लिए आए हुए थे। बाहर किसी को शक न हो इसलिए आरोपी शैलेष ने बच्चे को धमकाते हुए बाहर जाने दे दिया। उसे तैयार करने के बहाने महिला ने एक चिट बेटे की जेब में डाल दी। इसमें लिखा था कि “चाकू लेकर एक आदमी हमारे घर में घुस आया है।“ महिला ने बेटे को समझाया कि बाहर जो भी दिखे उसे चिट दे दे। बेटे ने वैसा ही किया। कुछ पड़ोसियों को बच्चे ने चिट दिखा दी।

इसके बाद पड़ोसी महिला के घर के बाहर जमा हो गए। मुलाकात का बहाना कर महिला को बाहर बुलाने लगे। महिला ने मौके का फायदा उठाकर तुरंत घर से बाहर निकली और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। फौरन किसी ने सरस्वती नगर थाने में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं आरोपी द्वारा महिला से लिए रुपए और जेवर के बारे में पूछताछ जारी है।