KANKER : इंस्टाग्राम पर मजाकिया वीडियो अपलोड कर बुरी तरह से फंसी 4 छात्राओं को 2 महिला टीचर ने जमकर की पिटाई…

कांकेर | जिले के शहीद राजकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 बच्चियों द्वारा अपने शिक्षिका की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। इस वीडियो की जानकारी होते ही 2 शिक्षिकाओं ने 4 छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्राओं के गले में चोट के निशान भी पड़ गए हैं। छात्राओं ने पिटाई की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। परिजन ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया। स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।

कक्षा 12वीं की छात्राओं ने घटना के बारे में बताया कि- उनकी एक सहपाठी सोमवार को स्कूल में व्यक्तिगत काम से मोबाइल लेकर आई हुई थी। क्लास में ज्योति मैडम पेपर की जांच कर रही थीं, तो इसी दौरान एक छात्रा ने मजाक में फोन से कुछ सेकेण्ड का वीडियो बना लिया। इसे इंस्टाग्राम में केवल मजाकिया तौर पर पोस्ट भी दी। उसके कुछ समय बाद उस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया।

जब टीचर्स को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने सोमवार को ही स्कूल में बच्चों की पिटाई कर दी। छात्राओं ने बताया कि क्लास रूम में ही स्कूल की 2 शिक्षिकाओं ने बाल खींच-खींचकर पिटाई कर दी। इसके कारण गले समेत शरीर के विभिन्न अंगों में चोट के निशान हैं। बच्चियों ने बताया कि, बीच-बचाव के लिए स्कूल की प्रिंसिपल भी पहुंची थी।

वहीं छात्राओं के परिजन ने कहा कि, सोमवार को स्कूल की ज्योति मैडम का फोन आया था। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मेरी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। आप लोग कल स्कूल आइए। हम स्कूल पहुंचे तो उस दौरान स्कूल की एक अन्य दीपिका मैडम ने रूम के बाहर बिठा दिया और कहा कि हमें बच्चों से कुछ बातें करनी है। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को भी रूम में बच्चियों की पिटाई की गई। परिजन ने कहा कि, बच्चों से जबरदस्ती माफी नामा लिखवाया गया है, उसे वापस किया जाए। हम जानते हैं कि बच्चियों ने गलती की है, इसके लिए माफी भी मांगे हैं।