गी और शशि रंजन की 49 प्रतिशत होगा। पेट्रोल पंप (क्लासिक फ्युल्स) को पूर्ण तौर पर 1 करोड 70 लाख रुपए का एग्रीमेंट बनाया गया। आपसी सहमति से निर्णय लिया गया था कि जिस दिन भी बीपीसीएल अनुमति देगा उस दिन 49प्रतिशत पार्टनर 80 लाख रुपये देगा और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अगर लेने की इच्छा होगी 1 करोड़ 70 लाख रुपए में से बचा हुआ रकम जो 90 लाख रुपए बनता है। उसे चुका कर क्लासिक फ्युल्स का पूर्ण मालिक पीड़ित बन जायेंगे।
शशिरंजन ने विश्वास में लेकर कुछ पैसे चेक के माध्यम से दिया। कुछ पैसो को बैंक के माध्यम से सीधे हस्तांतरण किया। पीड़ित 6 माह के लिये केरल चला गया और समय-समय पर केरल से भिलाई आना जाना करता था। इस दौरान शशि फोन उठाना भी बंद कर दिया। भिलाई आने पर उसकी शिकायत पुलिस में किया। फ़िलहाल पुलिस शिकायत के बाद जुर्म दर्ज कर, आगे की कार्रवाई कर रहा है।