शराब न मिलने पर चाकू से किया हमला, बदमाशों ने आगे कहा- “दोबारा शराब देने से मना किया तो अभी थोड़ा मारा है, अगली बार मर्डर कर देंगे”

रायपुर। प्रदेश समेत राजधानी में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नशेड़ियों की बेख़ौफ़ गुंडागर्दी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात राजधानी के एक शराब दुकान में कुछ गुंडों ने खूब उत्पात मचाया। दुकान में रखे सामानों को नुकसान पहुँचाया ही और साथ ही कर्मचारियों पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया है। इस घटना में शराब दुकान के मैनेजर समेत तीन स्टाफ बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सड्‌डू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शिकायत मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस ने, इस मामले में 7 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर बलवा करने, गाली गलौज, मारपीट और चाकू से जानलेवा हमला करने जैसी करतूतों की वजह से अलग-अलग 7 गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर किया गया है। शराब दुकान में मारपीट करने वाले इन युवकों के नाम सहदेव सोनी, रवि सोनी, घनश्याम सोनी, सोमनाथ सोनी, रोहित सागर, राम सोना और मिथिलेश विश्वकर्मा हैं।

आरोपियों ने इसलिए मारा चाकू
शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ने बताया कि, रात को दुकान बंद की जा चुकी थी। तभी यहां सहदेव सोनी आ गया। सहदेव अक्सर इस दुकान से शराब लेकर जाता था, इसलिए मैनेजर देवेंद्र उसे पहचानता था । सहदेव दूसरे गेट से शराब देने की मांग करने लगा, स्टाफ ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है अब शराब नहीं मिलेगी। इतने में सहदेव ने अपने सभी साथियों को बुला लिया।

सभी चाकू लेकर दुकान के भीतर घुस गए। देवेंद्र पाठक, दुकान के कर्मचारी बी किशन राव और ऐश्वर्या पाठक के साथ मारपीट करने लगे। देवेंद्र के सीने, पीठ और कमर में चाकू से वार किए गए। सहदेव ने कहा- “हम खालबाड़ा के लोग हैं, दोबारा शराब देने से मना किया तो अभी थोड़ा मारा है, अगली बार मर्डर कर देंगे।“ जब हमने पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो  सभी युवक वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की पतासाजी कर रही है।