आलोक मिश्रा
लवन पुलिस द्वारा ग्राम बनगबौद से कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से कच्ची महुआ शराब 10 बल्क लीटर कीमती ₹2000 किया गया जप्त
आज दिनांक 27.12 .2021 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बनगबौद में आरोपी रामअवतार घृतलहरे उर्फ कोदू पिता स्व. बाबूलाल घृतलहरे उम्र 58 वर्ष साकिन बनगबौद* के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 10 बल्क लीटर कीमती ₹2000 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया है।