लवन पुलिस द्वारा ग्राम बनगबौद से कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आलोक मिश्रा

लवन पुलिस द्वारा ग्राम बनगबौद से कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार


आरोपी से कच्ची महुआ शराब 10 बल्क लीटर कीमती ₹2000 किया गया जप्त

आज दिनांक 27.12 .2021 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बनगबौद में आरोपी रामअवतार घृतलहरे उर्फ कोदू पिता स्व. बाबूलाल घृतलहरे उम्र 58 वर्ष साकिन बनगबौद* के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 10 बल्क लीटर कीमती ₹2000 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया है।