जशपुर। प्रदेश में एक बार फिर से हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। पत्थलगांव दुर्गा विसर्जन के बाद यह छत्तीसगढ़ में दूसरी घटना है। जिसमें आरोपी पिकअप चालक ने क्रिकेट मैच देख रहे दर्शकों को रौंद दिया है। इस दर्दनाक हादसे में कुछ दर्शकों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी चालाक मौके से फ़रार हो गया है। घटना सोमवार की दोपहर को हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। उस बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन दर्शकों को रौंदते हुए निकल गया। घटना में कुछ दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
वहीं सूचना के बाद पहुंची पत्थलगांव पुलिस जाँच में जुट गई है। पत्थलगांव के गाला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। घटना के बाद दर्शकों में चालक के ख़िलाफ़ आक्रोश व्याप्त है। ख़बर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के गिरफ़्त से बाहर था।