घरेलु विवाद को लेकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

कोरिया। जिले के सोह्नत थाना इलाके में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति घरेलु विवाद को लेकर पत्नी को धादार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसे अब पकड़ लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना 5 जनवरी सोह्नत थाना क्षेत्र के अमहर गांव की है। यहां आरोपी आरोपी अनिल सिंह घरेलू विवाद को लेकर नशे की हालत में अपनी पत्नी समुंद्री बाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद थाना सोनहत की टीम लगातार पतासाजी करने पर मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी अपने ही गांव अमहर में छुपा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद आरोपी को थाना सोनहत की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है।