नहर में तैरती मिली शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी। जिले अर्जुनी थाना इलाके में एक व्यक्ति की नहर में लाश मिली है। आस-पास के लोगों लाश को नहर में उफनते लाश देखी इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दानीटोला के पास मुख्य नहर में मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखी।लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति का शव पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

र्जुनी थाना के एएसआई देवांगन ने बताया कि मृतक के कपड़े की जेब से आधार कार्ड,स्मार्ट कार्ड,परिचय पत्र मिला है जिसमे रोहित कुमार निवासी गातापार लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि हत्या है या फिर आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।