दुर्ग। भिलाई शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक का शव सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने के बाद सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। ख़बर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने मृतक के चेहरे पर पत्थर से जोरदार वार किया है जिसके चलते मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल और कुछ रुपए जब्त की है। वहीं सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोगदा के पास की है। सुबह 6-7 बजे के करीब झरोखा रेस्टोरेंट के सामने सड़क से कुछ दूर पर झाड़ियों के पास 40-45 साल के व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी।अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव का पंचनामा कर रही है। इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।