दुर्ग। भिलाई के पावर हाउस मार्केट स्थित दुकानों से चोरी का मामला सामने आया है। जहाँ पर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक़ चोर ने गोल्ड व् सिल्वर रिफाइनरी और सिल्वर वाइब्रेटर पालिश दुकान से ताला तोड़कर करीब 2 लाख रूपए का सोना-चांदी ले उड़े है।
चोरी की घटना CCTV कैमरे में साफ-साफ दिखाई दे रही है। जहाँ पर 2 चोर ने मिलकर पहले दुकान का ताला तोडा फिर वहाँ रखे 2 लाख से अधिक क़ीमत की आभूषण ले भागे। वहीं दुकान संचालक शशिकांत फडतरे, वैशाली नगर का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी दुकान के अंदर तिजोरी में रखे एक तोला सोने का छोटा टुकडा, 1547 ग्राम शुद्ध चांदी का छर्रा, 1780 ग्राम चांदी के पायल, बर्तन, सिंदूर डिब्बा और अन्य चांदी के सामान चोरी हुआ है। पुलिस CCTV फुटेज के जारिये आरोपियों की तलाश कर रही है।