मोबाइल छीनकर भागने वाला आरोपी अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 से अधिक मोबाइल जब्त

 रायपुर। राजधानी में पिछले कुछ समय से मोबाइल छिनकर भागने की घटना सामने आ रही थी। इसी कड़ी में आज रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी आज पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी सदर बाज़ार स्थित एक निजी दफ्तर में काम करता है।

 

बताया जा रहा है कि आरोपी अपने एक्टिवा वाहन से शहर में घूम-घूमकर अलग-अलग जगहों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया है। मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और 5 नग मोबाइल जब्त किया है। आरोपी के ख़िलाफ़ 02/22 धारा 41 (1+4)379 दप्रस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।