दुर्ग। प्रदेश में पिछले कुछ समय से जालसाजों की तादाद बढ़ते जा रही है। और ठग आसानी से आम लोगों को अपना शिकार बना ही रहें हैं साथ में शिक्षित वर्ग और अफसर भी ज्यादा पैसा पाने के लालच में अपना कमाई गवां दे रहें हैं।
ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला जिले से आया है। जहाँ ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने और किसी को नहीं बल्कि SBI के मैनेजर को अपना शिकार बनाया है। वहीं मैनेजर ज्यादा रकम पाने की लालच में 18 लाख से अधिक रकम अनजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दी।
मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक एसएमई शाखा अग्रसेन चौक पास स्टेशन रोड दुर्ग के ब्रांच मैनेजर अनुरंजन कुमार प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बीती 24 जनवरी की दोपहर 1 बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने अपने आप को दुर्ग के कारोबारी कैलाश मध्यानी का पार्टनर वेंकटेश मोटर्स का मालिक बताया। इसके बाद उसने बैंक मैनेजर से उनकी शाखा में FD खोलने की बात कही। कहा कि वह खुद बैंक आएगा।
बैंक मैनेजर अनुरंजन कुमार प्रजापति ने बताया कि कैलाश मध्यानी उनकी शाखा के सम्मानीय ग्राहक हैं। कॉलर ने मेल पर जो भी जानकारी भेजी वह मिलान करने पर सही पाई गई। चेक नंबर तक उसने सही बताया था। इसके बाद उसे विश्वास हो गया कि कॉल करने वाला मध्यानी का पार्टनर और उसने विश्वास में आकर रुपए ट्रांसफर कर दिए।