रायपुर। प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण डर घटते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 579 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। वहीं 860 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राहत की बात यह है कि नए केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। वहीं ईलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई, जिसमें 3 अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।
बता दें कि, प्रदेश में 17 हजार 124 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं पॉजिटिव दर 3.38 प्रतिशत है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 7 हजार 909 हो गया है। बलरामपुर जिले सबसे ज्यादा 62 एक्टिव मरीज मिले हैं। और रायपुर जिले में 56, दुर्ग जिले में 53, बीजापुर में 49, सूरजपुर 45 और सरगुजा 41 नए केस मिले हैं।