अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी लगेगा बूस्टर बूस्टर डोज, जानें कब से लगेगा टीका

नेशनल डेस्क। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग निजी टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज सिर्फ वहीं लोग लगवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी और जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लगवाई होगी। वैक्सीनेशन की सुविधा सभी निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी। हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविड-19 की बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं होगा यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं कि नहीं।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश में 15 से अधिक उम्र की करीब 96 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है। जबकि वहीं 15 से अधिक उम्र की करीब 83 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।