नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। वहीं इन दिनों स्कूल-कॉलेज भी खुल गए हैं ऐसे में विद्यार्थियों को कोरोना का डर सताने लगा है। वहीं इस बीच ख़बर सामने आई है कि लखनऊ में बीते शुक्रवार को दो छात्रों सहित 21 लोगों में कोरोना संक्रमण के मामले की पुष्टि की है। संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। करीब 100 छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारियों के नमूने लिए गए हैं। इ
आपको बताते चलें कि इससे पहले लामाटीनियर की दो छात्राएं संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। कैथेड्रल और डीपीएस के छात्र भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब आशियाना कालोनी स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो छात्रों में संक्रमण पाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सगे भाई हैं।
सूचना मिलने पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी के नेतृत्व में टीम स्कूल पहुंची। संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। इसमें बच्चों संग शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। कुल 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की हे।