कोविड टीकाकरण में बढ़ा रुझान हर दिन लग रहे15 हजार टीके

बलौदाबाजार आलोक मिश्रा
कोविड टीकाकरण के प्रति बढ़ा रुझान,प्रतिदिन लग रहें है करीब 15 हजार टीके

बलौदाबाजार, जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार में तेज़ी काफी तेजी आई है। पिछले पांच दिनों से औसतन करीब 15 हजार टीके प्रतिदिन लग रहे है। जिलें में कुल 10 लाख 273 लोंगो को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरूद्ध कल शाम तक 5 लाख 50 हजार 791लोगों ने टीका लगवाया है जो की लक्ष्य 55 प्रतिशत है। इसमें से 1 लाख 27 हजार 151 ऐसे लोग है जिनका दोनों डोज पूरा हो गया है। इस प्रकार पूरे जिले में 31 प्रतिशत लोगो को दोनों डोज लग चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों,स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास प्रचार-प्रसार एवं सेशन साइट बढ़ाने के बाद पिछले पाँच दिनों में औसतन 15 हज़ार टीके रोज़ लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसी गति से टीकाकरण के प्रति लोग आगें बढ़कर कर आएंगे तो शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुँच सकते है। उन्होंने विकासखण्ड वार टीकाकरण स्थिती के बारे में बताया की पहला डोज का प्रतिशत विकासखंड बलौदाबाजार में 27.49 प्रतिशत, भाटापारा 52.72 प्रतिशत, बिलाईगढ़ 44.02 कसडोल 34.40 पलारी 42.13 एवं सिमगा 56.84 प्रतिशत इसमें सिमगा भाटापारा ब्लॉक में अभी तक आधे से अधिक लोगों ने प्रथम डोज लगवा ली है। जबकि बलौदाबाजार इस मामले में काफी पीछे है। उन्होंने आगें बताया की जिले में इस समय 120 साईट टीकाकरण हेतु संचालित हो रहे है। इसके साथ ही जिलें में पर्याप्त संख्या में कोविड टीका उपलब्ध है। कल शाम तक जिले में 10 हजार 870 कोविशील्ड एवं 4 हजार 20 कोवैक्सीन उपलब्ध है। टीका की खपत के अनुसार जिले को इसका आबंटन होता जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करतें हुए कहा कि संभावित तीसरे लहर से निपटने के पूर्व कोविड से बचाव हेतु कोविड का टीकाकरण अवश्य लगवाएं। जिन्होंने पहला डोज लगा लिया हो वह निर्धारित समय मे अपना दूसरा डोज अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से लगाएं। अपनें एवं अपनों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण अवश्य करावें एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें।