जिले में स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड बनना जारी,अब 31 अक्टूबर तक बनेगें आयुष्मान कार्ड

आलोक मिश्रा

जिले में स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड बनना जारी,अब 31 अक्टूबर तक बनेगें आयुष्मान कार्ड

बलौदाबाजार,जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा के तहत कार्ड इस माह के 31अक्टूबर तक बनाये जाएंगे। इसके साथ ही पूर्व में बने कार्ड का वितरण भी चॉइस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। जिले में लगभग 14 लाख 50 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें से 7 लाख 95 हजार कार्ड बन चुके हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि नये कार्ड 31 अक्टूबर तक बनेंगे। हितग्राही के पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना चाहिए। इस योजना में गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को 50 हज़ार एवं प्राथमिकता, अंत्योदय कार्ड धारियों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। बने हुए कार्ड चॉइस सेंटर के माध्यम से वितरित किये जायेंगे।कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा भी जिले के सभी लोगो से अधिक अधिक संख्या में कार्ड बनवा लेने की अपील की गयी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 104 के टोल फ्री नंबर पर काल कर के जानकारी प्राप्त की जा सकती है।