रायपुर / हिमांशु पटेल
–लापरवाही से बढ़ने लगा कोरोना!
:-कोरोना से बचाव और टीका लगने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज लोग नियम की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं | पिछले 15 दिनों में प्रदेश में कोरोना केस थोड़े -थोड़े ही सही पर बढ़ने लगे हैं | अच्छी बात यह है कि सामने आए मामलों में किसी की स्थिति गंभीर नहीं है | मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर बाजारों में उमड़ी भीड़ में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है | प्रदेश में 30 दिन पहले तक नए मामलों की तुलना ठीक होने वाले की संख्या कम है |
-सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर एक ऐसी जगह है जहां हर जगह से लोग आते हैं | दूसरे प्रदेश से भी लोग आते हैं | लोग आते हैं उनकी हमारी टीम वहां बैठी है चकेआप के लिए लेकिन 100% लोग जांच करा ले यह संभव नहीं हो पाता है ,उनमें से जो छूट गए हैं वह कॅरोना पोजेटिव हो सकते है और बाहर से लेकर आया हो और अपने लोगो को फैला दें इसकी संभावना तो बनी हुए सतर्कता इसलिए बहुत जरूरी है, वैक्सीन ही ऐसी चीज है जो मौत से बचा सकती हैं |
विडियो – डॉ मीरा बघेल , सीएमएचओ रायपुर