दीपावली विशेष डॉ दिनेश मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ 

रायपुर / आलोक मिश्रा

 

दीपावली विशेष डॉ दिनेश मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ 

 

दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्योहार रूप में मनाया जाता है जिसमें नए कपड़े मिठाइयां तरह-तरह के व्यंजन घरों को रंग रोगन कर नए चमक धमक के साथ घरों में रंगीन झालर लाइट आदि से सजा कर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है साल भर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए सारे उपाय किए जाते हैं खुशियां मनाने के लिए तरह-तरह के फटाके  फोड़े जाते हैं लेकिन आजकल के इन फटा को में खतरनाक रसायन और केमिकल के इस्तेमाल से जरा सी लापरवाही से शरीर को भारी नुकसान पहुंच सकता है हमें इस सावधानी को ध्यान में रखकर फटाके किस तरह से चलाने चाहिए जिससे कि हम हमारे बच्चे और हमारा परिवार किसी तरह के हादसे का शिकार ना होकर संकट से बच कर खुशहाली पूर्वक खुशी के इस त्यौहार दीपावली को अच्छे से मना सके सावधानी को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध रायपुर के डॉक्टर दिनेश मिश्रा ने कुछ सावधानियां बताई है जिसे करने से हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।