रायपुर | कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस नए वैरिएंट का प्रभाव राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। खबरों की माने तो शहर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। एक हफ्ते में 37 से अधिक नए मरीज मिल चुके हैं।
बता दें नए मरीजों में 11 साल के छोटे बच्चे से लेकर 89 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर में महिलाओं में संक्रमण कम मिल रहा था। अब महिलाएं भी कोरोना की शिकार हो रही हैं।
रायपुर में फिलहाल सबसे ज्यादा केस राजेंद्र नगर, महावीर नगर, तेलीबांधा, फाफाडीह, विधानसभा, शंकर नगर इलाके में मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने की नौबत नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार राहत की बात है कि एक ही जगह पर अधिक केस नहीं मिले हैं। इस वजह से कहीं भी कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट माने तो प्रतिदिन औसतन मिल रहे 5 से अधिक मरीजों में तीन से ज्यादा के अनुपात में महिला मरीज हैं। ये आंकड़ा भी अचानक बढ़ा है। इस बीच शहर में संदिग्धों की जांच का औसत भी हर दिन 2400 आ गया है। पिछले एक हफ्ते में शहर में 16,800 से अधिक टेस्ट किए गए हैं। इनमें 37 पॉजिटिव आने के बाद एक हफ्ते से रायपुर में संक्रमण दर 0.22 फीसदी है।