CORONA ALERT : प्रदेश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, इन-इन जिलों में मिले सैकड़ों संक्रमित

Madhya Pradesh 1781 New Corona Cases Registered In Indore In Last 24 Hours  81 Out Of Every 100 Patients Recovered In The State - मध्यप्रदेश: इंदौर में  पिछले 24 घंटे में कोरोना

 

रायपुर। देश-प्रदेश में लगातार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफ़ा होते जा रहा है। लोग सार्वजानिक जगहों या भीड़भाड वाले क्षेत्रों में सावधानी नहीं बरतते दिख रहे हैं। जो कि आने वाले समय में घातक साबित हो सकता है। वहीं विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत जनवरी में होने की आशंका जताई थी। लेकिन, दिसंबर के अंतिम दिनों में ही कोरोना वायरस ने अपनी मजबूत मौजूदगी का अहसास कराना शुरू कर दिया है।

 

आपको बताते चले कि,कोरोना की संक्रमण दर तेजी से आगे बढ़ते हुए दशमलव 75 तक पहुंच गया है, जो कि बेहद चिंता का विषय बनने लगा है। शुक्रवार को प्रदेश में 190 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इससे ठीक होने वालों की संख्या बेहद कम होने के कारण सक्रिय मामले आगे बढ़ते हुए आठ सौ के करीब पहुंच गए। आज सबसे ज्यादा कोरोना के 51 मामले रायपुर जिले में रहे। इनमें सात लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री रही।

 

बाजार, स्कूल, कालेज, आफिस और पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण भी बढ़ी संख्या में लोग पॉजिटिव हुए। इसी तरह बिलासपुर में 43 लोगों को संक्रमित पाया गया। रायगढ़ में 32 तथा कोरबा में 14 लोग कोरोना के शिकार हुए। दुर्ग में संक्रमण 11 लोगों तक पहुंचा। 9 जिलों में कोरोना के मामले नहीं आए। शेष जिलों में दस से कम केस मिले। अभी भी बेमेतरा और नारायणपुर जिले कोरोना से मुक्त हैं। वहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले रायगढ़ जिले में 186, रायपुर में 149, बिलासपुर 132, दुर्ग 61, कोरबा 49, जांजगीर 48, सूरजपुर 29 तथा जशपुर में 20 एक्टिव केस हैं।

 

भुवनेश्वर लैब से आई रिपोर्ट-

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर भुवनेश्वर लैब से जीनोम सिक्वैंसिंग रिपोर्ट के रुप में आई है। विदेश से बिलासपुर और दुर्ग लौटे कुल तीन लोगों के भीतर कोरोना का वायरस ओमिक्रॉन नहीं मिला है। अब विदेश यात्रियों में केवल दो की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। 27 नवंबर से ओमीक्रॉन की दहशत के बाद प्रदेश में विदेश यात्रियों की वापसी का दौर शुरु हुआ था। अब तक तीन हजार लोगों की वापसी हुई है। इनमें केवल आठ लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उनके सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा गया था। तीन की रिपोर्ट कुछ समय पहले आई थी, जिसमें उन्हें ओमिक्रॉन निगेटिव पाया गया था।

 

शुक्रवार को तीन और लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें दो बिलासपुर और एक दुर्ग जिले से संबंधित थे। दस दिन इंतजार के बाद उनकी रिपोर्ट मिली जिसमें उन्हें कोरोना निगेटिव पाया गया है। अब केवल रायपुर जिले से भेजे गए दो लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसमें एक दुबई और एक न्यूयार्क से लौटा था। प्रदेश में अब तक तीन हजार के करीब विदेश यात्री छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। इनमें दो सौ के करीब अभी भी लापता है। विदेश से लौटने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है। आठवें दिन उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। निगेटिव आने पर ही उन्हें बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है।