CORONA UPDATE : IIT कैंपस में दस्तक दी कोरोना, 10 छात्र मिले संक्रमित

Raipur: Studies Of IIT In JEC, Hostel Not Arrange - IIT की पढ़ाई GEC में,  पर छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मिलना मुश्किल | Patrika News

रायपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। इस बीच आईआईटी भिलाई के 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि IIT के डायरेक्टर रजत मुना ने किया है। आईआईटी भिलाई अभी नवा रायपुर के आईआईएम में संचालित है।

आपको बता दें कि आईआईटी भिलाई का कैंपस रायपुर के सेजबहार में ही है। यहाँ बीते दो दिनों में 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद इन्हें अलग कमरों में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इंस्टिट्यूट प्रबंधन ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करने को कहा है। शुक्रवार को 6 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्टल को सैनिटाइज करवाया गया।

आईआईटी के डायरेक्टर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से छात्रों की वापसी 20 तारीख से शुरू हो गई थी। छात्रों के आने के बाद उन्हें 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद उनके टेस्ट भी किए गए। टेस्ट में 5 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग से क्वारंटाइन कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को टीके की दोनों रोज लग चुकी है। इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।